हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बसों में न बैठाने पर भड़के छात्र, सीएम के गृह क्षेत्र ननावां में किया चक्का जाम - ओवरलोडिंग बस

विद्यार्थियों का कहना है कि बस में न बैठाने की वजह से वह समय पर कॉलेज नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. उन्होंने मांग की है कि अतिरिक्त बसों का प्रावधान किया जाए.

बसों में न बैठाने पर भड़के छात्र

By

Published : Aug 3, 2019, 2:26 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 8:05 PM IST

मंडी: ओवरलोडिंग के चलते बसें न रोकने पर विधार्थियों ने सीएम के गृह जिला के ननावां में चक्का जाम किया. विद्यार्थियों का आरोप है कि उनके लिए बसें नहीं रोकी जा रही है. उन्होंने कहा कि वे लम्बे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं और बार बार प्रशासन के ध्यान में भी मामला लाया जा चुका है.

वीडियो

बता दें कि शुक्रवार को विद्यार्थी एडीसी मंडी से भी मिले थे और उन्हें भी इस समस्या से अवगत करवाया था. विद्यार्थियों का कहना है कि बस में न बैठाने की वजह से वह समय पर कॉलेज नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

विद्यार्थियों ने मांग की है कि उनकी समस्या को प्राथमिकता से सुलझाया जाए. छात्रों का कहना है कि प्रशासन के समक्ष भी वे कई बार मामला उठा चुके हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो पाया है. उन्होंने मांग की है कि अतिरिक्त बसों का प्रावधान किया जाए.

ये भी पढ़े: नेरचौक-ऊना सुपर हाईवे पर बस-ट्रक की जोरदार टक्कर, 17 बस यात्री घायल

Last Updated : Aug 3, 2019, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details