मंडी: आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को आवारा कुत्तों ने दो लोगों समेत एक बच्चे को काटकर घायल कर दिया.
मंडी में नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, एक बच्चे समेत तीन पर किया हमला - हिमाचल न्यूज
जिले में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है.
जानकारी के अनुसार, नगर परिषद मंडी के वार्ड चार के रवि नगर में आवारा कुत्तों ने तीन लोगों को काट लिया है. जिसमें वार्ड चार निवासी हरीश व एक बच्चा शामिल हैं. वार्ड चार की रविदास पंचायत समिति के प्रधान इंद्रपाल ने बताया कि वार्ड में आवारा कुत्तों का इतना आतंक है कि बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है और घर से बाहर निकलते वक्त हाथ में डंडा लेकर जाना पड़ता है.
एसडीएम सदर व नप मंडी के कार्यकारी अधिकारी मदन कुमार ने बताया कि आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए डॉग कैचर बुलाए जा रहे हैं और जल्द स्थानीय लोगों को आवारा कुत्तों से छुटकारा मिल जाएगा.