हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए मंडी पुलिस प्रशासन ने कसी कमर, परीक्षा केंद्र पर इन चीजों पर रहेगी पाबंदी - special security arrangements

8 सितंबर को मंडी के 5 परीक्षा केंद्रों में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा लिखित परीक्षा. सभी परीक्षा केंद्रों में मोबाइल जैमर जैसी कड़ी सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं.

police exam in mandi

By

Published : Sep 7, 2019, 11:45 PM IST

सुंदरनगर: हिमाचल पुलिस की भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के बाद 8 सितंबर को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए और कड़ी सुरक्षा में होने जा रही है. महिला परीक्षार्थियों को सेंडल पहनने पर पाबंदी रहेगी और पुरुष परीक्षार्थी बड़े तलवे वाले जूते नहीं पहन सकेंगे. यहां तक कि मोबाइल, बेल्ट, घड़ी, झुमके पहनने पर भी पाबंदी रहेंगी. पुलिस प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों में मोबाइल जैमर लगा दिये हैं, जिससे परीक्षा के दौरान कोई भी मोबाइल काम नहीं करेगा.

बता दें कि मंडी जिला में 5 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. शनिवार शाम को पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से 5 परीक्षा केंद्रों को अपने कब्जे में ले लिया है. एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि मंडी जिला में स्थापित परीक्षा केंद्रों में जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सिरडा इंस्टीट्यूशन, राजकीय पॉलीटैक्निक कॉलेज, पंजाब सीनियर सेकेंडरी स्कूल और बीबीएमबी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुंदरनगर शामिल हैं. परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड मौके पर ही दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details