हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब मंडी में नशा कारबोरियों की खैर नहीं! SP ने ये प्लान किया तैयार - हिमाचल प्रदेश

एसपी मंडी ने जिले के सभी डीएसपी व एसएचओ को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने के कड़े दिशा-निर्देश दिए. एसपी ने सभी पर्यवेक्षक अधिकारियों व थाना और चौकी प्रभारियों को उद्घोषित अपराधियों को प्राथमिकता के आधार पर पकड़ने के लिए कहा.

बैठक के दौरानए एसपी मंडी गुरदेव शर्मा

By

Published : Jun 12, 2019, 4:57 PM IST

मंडी: एसपी मंडी ने जिले के सभी डीएसपी व एसएचओ को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने के कड़े दिशा-निर्देश दिए. एसपी ने जिले में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये सतर्क व मुस्तैद रहने के बारे में सभी अधिकारियों व थाना और चौकी प्रभारियों को हिदायत की.

बैठक के दौरानए एसपी मंडी गुरदेव शर्मा

बता दें कि बुधवार को पुलिस लाइन मंडी में एसपी मंडी गुरदेव शर्मा की अध्यक्षता में जिला पुलिस मंडी की मासिक संयुक्त सलाहकार समिति एवं अपराध समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक मंडी ने पुलिस कर्मचारियों के कल्याण संबंधित मुद्दों को सुना और उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया. एसपी ने सभी अधिकारियों व थाना और चौकी प्रभारियों को महिलाओं के प्रति संवेदनसील व उचित व्यवहार करने और नशा निवारण समिति की सदस्यता को ग्राम पंचायत स्तर तक व शहर में नगर परिषद तक पहुंचाने के लिए के निर्देश दिए.

जानकारी देते एसपी मंडी गुरदेव शर्मा

ये भी पढ़ें-कलयुगी पिता को मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड, नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का है आरोप

वहीं, एसपी ने सभी पर्यवेक्षक अधिकारियों व थाना और चौकी प्रभारियों को उद्घोषित अपराधियों को प्राथमिकता के आधार पर पकड़ने के लिए कहा. इसके अलावा एसपी ने कहा कि खनन अधिनियम का उल्‍लंघन करने पर दोषियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया जाए और अभियोग में जब्त की गई संपत्ति का निपटारा नियमानुसार समय किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details