मंडी:नशा तस्करों के खिलाफ हिमाचल पुलिस लगातार मुहिम चला रही है. मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भी भेज रही है. इसी कड़ी में सुंदरनगर में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने शुक्रवार को 31 वर्षीय युवक के कब्जे से चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है.
जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम शुक्रवार सुबह मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सुंदरनगर के पुंघ में नाकाबंदी पर मौजूद थी और हर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान सलापड़ की तरफ से आ रही एक निजी वॉल्वो बस को चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमें सवार 31 वर्षीय जगदीश कुमार के कब्जे से 17.73 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. जगदीश कुमार निवासी गांव नागचा गांव जिला कुल्लू का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.