मंडी: लोकसभा चुनाव के बीच मंडी जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा को उनके पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह वीरभद्र सिंह समर्थक शशी शर्मा को बतौर मंडी जिला कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है.आम चुनाव से पहले लिए गए इस फैसले से संगठनात्मक तौर पर अंदरुनी घमासान मच सकता है. दीपक शर्मा को मंडी सीट से कांग्रेस टिकट का दावेदार भी माना जा रहा था, हालांकि आखिर में आश्रय शर्मा के भाजपा से कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्हें मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस हाईकमान ने टिकट दिया है.
चुनाव से पहले सुक्खू के समर्थक की छुट्टी, वीरभद्र के करीबी को गद्दी, पार्टी में मच सकता है 'तूफान' - congress
लोकसभा चुनाव के बीच मंडी जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा को उनके पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह वीरभद्र सिंह समर्थक शशी शर्मा को बतौर मंडी जिला कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है.
वहीं, शशी शर्मा के मंडी जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनने से वीरभद्र समर्थक गदगद हो गए हैं. दीपक शर्मा सुखविंद्र सिंह सुक्खू के समर्थक माने जाते हैं. उन्होंने वीरभद्र व सुक्खू के बीच मचे घमासान के दौरान पूर्व सीएम के खिलाफ मंडी में प्रेसवार्ता कर मोर्चा खोला था. जाहिर है कि इस फैसले से सुक्खू गुट के समर्थक नाराज हैं, जिसका असर लोकसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है.
नई नियुक्ति कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर की अनुशंसा के आधार पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने की है. इस नियुक्ति की आधिकारिक पुष्टि ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत करते हुए शशी शर्मा ने की है. शशी शर्मा ने निुयक्ति के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में वीरभद्र और सुखराम एकजुट दिख रहे हैं. वीरभद्र सिंह जनसभाओं को संबोधित करते हुए आश्रय शर्मा के लिए लोगों से समर्थन मांग चुके हैं.