हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़, होटल संचालक गिरफ्तार, दो युवतियों को पुलिस ने किया रेस्क्यू - ETV Bharat

पुलिस थाना सदर प्रभारी विनोद ठाकुर को सूचना मिली थी कि पिछले कुछ समय से चडियारा में एक निजी होटल में वेश्‍यावृत्ति का गोरखधंधा चल रहा है. डीएसपी प्रोबेशनर अनिल पटियाल की अध्‍यक्षता में एक टीम गठित की और दो पुलिस कर्मियों को नकली ग्राहक बनाकर होटल भेजा गया और इनकी ओर से सूचना मिलने पर रेडिंग पार्टी ने रेड की.

sex racket in mandi

By

Published : Jul 6, 2019, 7:11 PM IST

मंडी: जिला मुख्‍यालय मंडी के साथ लगते चढ़ियारा में सदर पुलिस ने शुक्रवार रात्रि को एक होटल में रेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने नकली ग्राहक बनकर होटल संचालक को अपने झांसे में फंसाया और उसे गिरफ्तार किया. जबकि पुलिस ने मौके से दो लड़कियों को रेस्‍क्यू किया है. आरोपी व रेस्‍कयू की गई लड़कियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल पर लाई जा रही है. रेक्‍कयू की गई लड़कियां गुड़गांव व दिल्‍ली की रहने वाली बताई जा रही है. एक 21 साल की और दूसरी 35 वर्ष की बताई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: कलयुगी बेटे की करतूत, बेरहमी से पीटकर बुजुर्ग मां के तोड़े दांत

पुलिस थाना सदर प्रभारी विनोद ठाकुर को सूचना मिली थी कि पिछले कुछ समय से चडियारा में एक निजी होटल में वेश्‍यावृत्ति का गोरखधंधा चल रहा है. उच्‍चाधिकारियों ने इस सूचना पर डीएसपी प्रोबेशनर अनिल पटियाल की अध्‍यक्षता में एक टीम गठित की और दो पुलिस कर्मियों को नकली ग्राहक बनाकर होटल भेजा गया और इनकी ओर से सूचना मिलने पर रेडिंग पार्टी ने रेड की. मौके से दो लड़कियां व होटल संचालक मिला. आरोपी होटल संचालक लक्ष्‍मणी कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जबकि दोनों लड़कियों को रेस्‍क्‍यू किया गया है.

मंडी में सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़. (वीडियो)

ये भी पढ़ें: जहरीले पानी से लाखों मछलियों की मौत, फैक्ट्रियों से छोड़ा जा रहा नदी में 'जहर'

एएसपी मंडी पुनीत रघु ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है. हर पहलू को ध्‍यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ अपने होटल में उक्त लड़कियों से वेश्यावृत्ति का धंधा करवाना और ग्राहकों से मिले पैसे को अपने निजी प्रयोग के लिए उपयोग करना धारा 3, 4, 6 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन महिला पुलिस थाना प्रभारी रीता शर्मा कर रही है.

ये भी पढ़ें: 'इस बजट से अमीर अब अधिक अमीर नहीं होंगे और गरीब ज्यादा समय तक गरीब नहीं रहेंगे'

बता दें कि दिल्‍ली व गुड़गांव से मंडी युवतियों को लाकर वेश्‍यावृत्ति करवाने के मामले में पुलिस गिरोह को लेकर भी जांच पड़ताल कर रही है. इस मामले में किंग पिन तक पहुंचने के लिए आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है कि युवतियां कहां से और कैसे मंडी पहुंचाई जाती थी. अभी तक पुलिस जांच में सामने आया है कि लोकल नेटवर्क के जरिए ही इस सेक्‍स रैकेट को ऑपरेट किया जा रहा था. पुलिस को इसकी भनक लगते ही इसका भंड़ाफोड़ किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details