सराज:23 अगस्त को आई आपदा में सराज के जैंशला पंचायत के हैलण गांव में ताई सहित 17 साल की भतीजी लापता हो गए थे. वहीं, रविवार को ताई का शव बरामद हो चुका है. बताया जा रहा है कि सराज विधानसभा क्षेत्र के जैंशला पंचायत के हैलण गांव में ताई सहित 17 साल भतीजी 23 अगस्त को करीब सवा नौ बचे अचानक आए मलबे के कारण लापता हो गई थी, जिसे खोजने में परिजनों के साथ-साथ गांव वालों व प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन भतीजी और ताई को ढूंढने में सफलता नहीं मिल पाई थी. वहीं, 12वें दिन हैलण से करीब 10 किलोमीटर दूर बाखली खड्ड से शव को बरामद किया गया है.
सराज में मिली लाश:जैंशला पंचायत के उप प्रधान कौल सिंह ठाकुर ने बताया कि 12 वें दिन हैलण से करीब 10 किलोमीटर दूर बाखली खड्ड में कुछ लोग खड्ड में बहती आ रही लकड़ियां को निकाल रहे थे, तभी साथ में गया पालतू कुता एक जगह बार-बार जा रहा था और भौक रहा था. जिसके बाद लोगों ने वहां जाकर देखा तो एक महिला का धड़ नजर आ रहा था, जिसके सिर में बाल थे और एक हाथ था. शव देखते ही लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद शव की शिनाख्त की गई और रविवार को मेडिकल कॉलेज नैरचौक में शव का पोस्टमार्टम कर परिवार को सौप दिया गया. वहीं, परिवार के सदस्यों ने घर न ले जाते हुए मंडी में ही अंतिम संस्कार कर दिया.
कल थी तेरहवीं एक दिन पहले मिला शव:बता दें,23 अगस्त से हुई लापता पूर्णू देवी की कल सोमवार को तेरहवीं है, लेकिन शव न मिलने से परिवार बहुत दुखी थे. बताया जा रहा है कि गांव वालों और पुलिस प्रशासन होमगार्ड की सहायता से घर के आसपास रोजाना खुदाई की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली थी.