मंडी: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर पंडित सुखराम (Senior Congress Leader Pandit Sukh Ram) की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया है. इस बात की जानकारी उनके पोते आश्रय शर्मा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी है.
आश्रय शर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा, 'पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम जी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं. उन्हें उपचार के लिए दिल्ली लाया गया है. हमें पूर्ण विश्वास है कि वो देवी-देवताओं के आशीवार्द और आप सभी की दुआओं से जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होंगे.'
ईटीवी भारत के संवाददाता ने आश्रय शर्मा से फोन पर बात कर पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पंडित सुखराम को यूरिन इन्फेक्शन (urine infection) हुआ है. यह समस्या काफी समय से चल रही थी, लेकिन सही ढंग से उपचार न होने के कारण यह गंभीर हो गई है. ऐसे में बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली लाया गया है. दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल में पंडित सुखराम का इलाज चल रहा है.