मंडी: जिला के दो होनहार अब राष्ट्रीय स्तर पर शह और मात का खेल खेलकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगे. सरकाघाट उपमंडल के रखोह गांव निवासी स्पर्श पराशर और जोगिंद्रनगर उपमंडल के चौंतड़ा गांव निवासी पार्थ चांगरा का राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. यह चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल करने के उपरांत हुआ है.
मंडी के 2 होनहार राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे शह और मात का खेल - चौंतड़ा गांव
सरकाघाट उपमंडल के रखोह गांव निवासी स्पर्श पराशर और जोगिंद्रनगर उपमंडल के चौंतड़ा गांव निवासी पार्थ चांगरा का राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. यह चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल करने के उपरांत हुआ है.
स्पर्श पराशर और पार्थ चांगरा
बता दें कि कांगड़ा के द्रोणाचार्य कालेज में राज्य स्तरीय शतरंत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें स्पर्श पराशर ने अंडर-9 में जबकि पार्थ चांगरा ने अंडर-25 में दूसरा स्थान हासिल किया. मंडी जिला शतरंज एसोसिएशन के प्रधान संजय ठाकुर और सचिव संजीव कुमार ने दोनों के चयन पर खुशी जताते हुए बधाई दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता का स्थान और समय अभी निर्धारित होना है जिसमें यह दोनों हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे.