मंडी: जिले के पड्डल मैदान में चल रही पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती में खाकी पहनने के लिए युवतियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. भर्ती के दूसरे दिन यानि शक्रवार को भारी संख्या में युवतियां पड्डल पहुंची. मंडी पुलिस की ओर से दूसरे दिन 1200 उम्मीदवारों को बुलाया गया, जिनकी भर्ती प्रक्रिया सुबह छह बजे से ही शुरू कर दी गई.
बता दें कि अब तक हुई भर्ती प्रक्रिया में सामने आया है कि पहाड़ की ज्यादातर युवतियां लॉन्ग जंप और हाई जंप में पिछड़ रही हैं, जबकि दौड़ में ज्यादातर युवतियां पास हो रही हैं. ये भर्ती प्रक्रिया आगामी 29 जून तक मंडी के पड्डल मैदान में जारी रहेगी, जिसमें युवतियों के अलावा युवा भी भाग लेंगे. भर्ती प्रक्रिया के लिए पहले ही शेड्यूल जारी किया जा चुका है. जिसके तहत रोल नंबर अनुसार भर्ती के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जा रहा है.