मंडी: जिला के रिवालसर में जारी राज्य स्तरीय छेश्चू मेले में 20 विदेशी मेहमानों की कोरोना वायरस को लेकर स्क्रिनिंग की गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह स्क्रिनिंग बीती रात को 9 से 11 बजे तक रिवालसर में ही की गई. इन 20 विदेशी मेहमानों में 6 लोग चीन के हैं जबकि बाकी अन्य देशों से आए हुए हैं.
रिवालसर में कोरोना वायरस के कराण 20 विदेशियों की हुई स्क्रिनिंग बता दें कि इन दिनों रिवालसर में राज्य स्तरीय छेश्चू मेला चला हुआ है और इस मेले में हर साल बड़ी संख्या में विदेशों से बौद्ध अनुयायी आते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस बार इस मेले में विदेशी मेहमान काफी कम संख्या में आए हैं.
विदेशों से आए मेहमानों के बारे में जब जिला प्रशासन को पता चला तो प्रशासन तुरंत हरकत में आया और इन मेहमानों की तलाश शुरू की. पुलिस की मदद से इन सभी को ढूंढ निकाला गया और बीती रात को ही इन सभी की स्क्रिनिंग भी शुरू कर दी गई.
इनमें चीन के छह, फ्रांस के पांच, इटली के दो, मलेशिया, बेल्जियम, यूके, रोवानिया, जर्मनी, स्पेन और आयरलैंड के एक-एक लोग शामिल हैं. सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद चौहान ने पुष्टि करते हुए बताया कि बीती रात को विदेश से आए लोगों की स्क्रिनिंग की गई है, लेकिन किसी में भी कोरोना वायरस के लक्ष्य नजर नहीं आए हैं. सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं और आज दोबारा से सभी की स्क्रिनिंग की जाएगी.
बता दें कि बौद्ध धर्म से जुड़े इस राज्य स्तरीय मेले से इस बार मंत्रियों और विधायकों सहित सभी ने दूरी बनाकर रखी हुई है. पिछले कल मेले के शुभारंभ पर कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने आना था, लेकिन उनके आने का कार्यक्रम अचानक रद्द हो गया.
वहीं, बुधवार को वन मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर का कार्यक्रम भी अचानक रद्द हो गया. वहीं, स्थानीय विधायक इंद्र सिंह गांधी ने भी विधानसभा में ही रहना उचित समझा हुआ है. वह भी इस मेले में शिरकत करने नहीं आए हैं.
ये भी पढ़ेंःकोरोना वायरस पर विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने किया वॉकआउट