मंडी: जिला मंडी के उपमंडल धर्मपुर में चुनावी रिहर्सल से वापस लौट रहे एक अध्यापक की खाई में गिरने से मौत हो गई. धर्मपुर में लोकसभा चुनाव की पहली रिहर्सल से लौटते हुए रास्ते में पांव फिसलने के कारण हुआ हादसा. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.
चुनावी रिहर्सल से लौट रहे शास्त्री को मिली दर्दनाक मौत, ढूंढते रहे परिजन खाई में मिली लाश - धर्मपुर
धर्मपुर में चुनाव आयोग द्वारा आयोजित चुनावी रिहर्सल से लौट रहे एक स्कूल के शास्त्री का शव गहरी खाई से बरामद किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान सकोह गांव के दुनी चंद के रूप में हुई है जो बतौर शास्त्री उपमंडल धर्मपुर के मिडल स्कूल में कार्यरत थे. बीते दिन शास्त्री धर्मपुर में लोकसभा चुनाव की पहली रिहर्सल के लिए गए थे. जहां से वे वापस अपनी नियुक्ति के मिडल स्कूल छेज के लिए संधोल से पैदल लौट रहे थे. छेज के पास कनूही गांव में पांव फिसलने के कारण शास्त्री गहरी खाई में गिर गए. सिर पर गहरी चोट आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी किसी को नहीं लग पाई. जब शास्त्री न अपने घर पहुंचे न अगले दिन स्कूल तो परिजन व सहयोगियों ने उनकी तलाश की. शास्त्री के मोबाइल पर कॉल करते हुए सर्च ऑपरेशन के दौरान शास्त्री का शव खाई से बरामद किया गया. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी. पुलिस मौके का जायजा लेकर छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है.