मंडी: धर्मपुर में पुलिस पर निजी कार को जबरदस्ती इस्तेमाल करने और मालिक को न लौटाने के आरोप लगे हैं. आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. धर्मपुर एसएचओ को जांच सौंप जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.
मामले के मुताबिक अजय पाल निवासी कछाली तहसील संधोल ने सीएम, डीजीपी और एसपी मंडी को भेजी शिकायत में आरोप लगाया है कि धर्मपुर पुलिस उनकी एक कार जिसके कागज भी नहीं बने थे उसको इस्तेमाल करने के लिए ले गई, लेकिन उसे वापस नहीं कर रहे ही.
शिकायत में कहा गया है कि उसके पास दो कारें हैं, जिसमें से एक कार के कागज गुम हो जाने के कारण वह उसकी रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए हैं. तीन मार्च को संधोल पुलिस चौकी प्रभारी एएसआइ बलजीत सिंह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ उसके घर आए और अप्लाइड फॉर कार को दो-तीन दिन के लिए पुलिस चौकी के इस्तेमाल के लिए मांगकर ले गए.