हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सक्षम सूद ने बिना कोचिंग लिए पास की NDA की परीक्षा, इन्हें दिया सफलता का श्रेय - सक्षम सूद

सुंदरनगर के सक्षम सूद ने बिना कोचिंग लिए एनडीए (NDA) की परीक्षा पास कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. सुंदरनगर के निजी एंजल पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र सक्षम सूद सेना के एनडीए परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. सक्षम सूद ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय स्कूल के अध्यापकों और अपनी कड़ी मेहनत को दिया है.

saksham sood
सक्षम सूद

By

Published : Jul 1, 2021, 8:08 PM IST

सुंदरनगर: कहते हैं मन में कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो किसी भी मंजिल को हासिल किया जा सकता है. ऐसी ही सुंदरनगर के सक्षम सूद (Saksham Sood) ने बिना कोचिंग लिए एनडीए की परीक्षा पास कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. सुंदरनगर के निजी एंजल पब्लिक स्कूल (Angel Public School) के 12वीं कक्षा के छात्र सक्षम सूद सेना के एनडीए परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं.

पहले ही प्रयास में पास की एनडीए की परीक्षा

स्कूल की प्रधानाचार्य रितिका कौशल ने बताया की सक्षम सूद 12वीं कक्षा में विज्ञान संकाय का छात्र है. उसने पहले ही प्रयास में प्रतिष्ठित एनडीए की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है. उन्होंने बताया कि इनकी माता पूनम सूद एंजल स्कूल में हिंदी की अध्यापिका है और इनके पिता संजीव सूद व्यवसायी हैं.

सक्षम सूद स्कूल का होनहार छात्र

स्कूल की प्रधानाचार्य ने बताया कि सक्षम सूद शुरू से ही होनहार छात्र है और यह शुरू से ही कक्षा में प्रथम स्थान पर आता रहा है. सक्षम ने 10वीं की सीबीएसई (CBSE) की परीक्षा अच्छे अंकों से पास की है. स्कूल के सभी स्टाफ ने सक्षम सूद को बधाई देने के साथ-साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. वहीं, सक्षम सूद ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय स्कूल के अध्यापकों और अपनी कड़ी मेहनत को दिया है.

ये भी पढ़ें: वीडियो: हिमाचल की 'थप्पड़बाज पुलिस', शिमला में पर्यटक के साथ की मारपीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details