सुंदरनगर: कहते हैं मन में कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो किसी भी मंजिल को हासिल किया जा सकता है. ऐसी ही सुंदरनगर के सक्षम सूद (Saksham Sood) ने बिना कोचिंग लिए एनडीए की परीक्षा पास कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. सुंदरनगर के निजी एंजल पब्लिक स्कूल (Angel Public School) के 12वीं कक्षा के छात्र सक्षम सूद सेना के एनडीए परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं.
पहले ही प्रयास में पास की एनडीए की परीक्षा
स्कूल की प्रधानाचार्य रितिका कौशल ने बताया की सक्षम सूद 12वीं कक्षा में विज्ञान संकाय का छात्र है. उसने पहले ही प्रयास में प्रतिष्ठित एनडीए की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है. उन्होंने बताया कि इनकी माता पूनम सूद एंजल स्कूल में हिंदी की अध्यापिका है और इनके पिता संजीव सूद व्यवसायी हैं.