मंडी: जिला मंडी में सायर का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान लोगों ने अपने घरों में मौसमी जड़ी बूटीयों की पूजा अर्चना कर नई फसल भगवान को अर्पित की.
मान्यता है कि यह पर्व बरसात के मौसम के चले जाने और शरद ऋतु के आगमन को लेकर मनाया जाता है. इस दौरान मौसमी जड़ी बूटीयों जैसे धान, मक्की, पेठू, खीरा, गलगल, कूरी, कोठा, द्रीढ़ा आदि की पूजा अर्चना की जाती है और सभी के मंगल भविष्य की कामना की जाती है.