हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सायर उत्सव, घरों में बने लजीज पकवान

मंडी में सायर के त्योहार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. यह पर्व बरसात के मौसम के चले जाने और शरद ऋतु के आगमन को लेकर मनाया जाता है.

sair festival celebrated with joy in Mandi

By

Published : Sep 17, 2019, 6:33 PM IST

मंडी: जिला मंडी में सायर का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान लोगों ने अपने घरों में मौसमी जड़ी बूटीयों की पूजा अर्चना कर नई फसल भगवान को अर्पित की.

मान्यता है कि यह पर्व बरसात के मौसम के चले जाने और शरद ऋतु के आगमन को लेकर मनाया जाता है. इस दौरान मौसमी जड़ी बूटीयों जैसे धान, मक्की, पेठू, खीरा, गलगल, कूरी, कोठा, द्रीढ़ा आदि की पूजा अर्चना की जाती है और सभी के मंगल भविष्य की कामना की जाती है.

ये भी पढे़ं- सुंदरनगर शहर में कूड़ा फेंकने वालों की अब खैर नहीं, चिन्हित स्थानों पर लगेंगे CCTV


सायर का त्योहार अश्विन मास की संक्रांती को मनाया जाता है. सायर पर्व के दौरान लोग अपने घरों में तरह-तरह के पकवान रिश्तेदारों और आस पड़ोस के लोगों को खिलाते हैं. सायर के बाद कई दिनों तक मेलों का आयोजन भी करवाया जाता है

वीडियो.sair festival celebrated with joy in Mandi

ABOUT THE AUTHOR

...view details