हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में सचिन पायलट की जनसभा आज, कांग्रेस के ये तीसरी रैली - सचिन पायलट की करसोग में रैली

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आज करसोग में कांग्रेस नेता सचिन पायलट जनसभा को संबोधित करेंगे. करसोग में कांग्रेस की 25 अक्टूबर से अब तक तीसरी रैली है. (Sachin Pilot election rally in Karsog)

करसोग में सचिन पायलट की चुनावी जनसभा
करसोग में सचिन पायलट की चुनावी जनसभा

By

Published : Nov 8, 2022, 8:20 AM IST

करसोग: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आज करसोग के बरल ग्राउंड में 12 बजे कांग्रेस नेता सचिन पायलट जनसभा को संबोधित करेंगे. सचिन पायलट कांग्रेस प्रत्याशी महेश राज को जीताने की अपील लोगों से करेंगे. सचिन पायलट की रैली को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने तैयारियां पूरी कर ली है. (Sachin Pilot election rally in Karsog)

कांग्रेस की तीसरी चुनावी रैली:करसोग में कांग्रेस की ये तीसरी बड़ी चुनावी जनसभा होगी. कांग्रेस की पहली जनसभा शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने 25 अक्टूबर को की थी. उसके बाद कांग्रेस की मुखिया प्रतिभा सिंह ने विकासखंड चुराग में 5 नवंबर को चुनावी जनसभा को संबोधित किया. अब आज सचिन पायलट चुनावी जनसभा के माध्यम से जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर भाजपा पर निशाना साधेंगे. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पृथी सिंह नेगी ने बताया रैली की तैयारियां पूरी हो गई है.(Himachal assembly elections 2022)

12 नवंबर को मतदान:हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव प्रचार अभियान 10 नवंबर को थम जाएगा. अब प्रचार के लिए केवल 3 दिन बचे है. ऐसे में भाजपा-कांग्रेस नेताओं ने लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए रैलियों की संख्या में इजाफा किया है. एक दिन में बड़े नेता 3 या 4 जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी महेश राज ने भी सोमवार को गांव-गांव चल रहे प्रचार के तहत आज की रैली में आने का आग्रह लोगों से किया. बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मंडी सीट से सांसद हैं. करसोग उन्हीं की संसदीय सीट के अंतर्गत आता है. (Voting in Himachal on November 12)

ये भी पढ़ें : आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की भरमौर में रैली, यहां रहेंगे बीजेपी के स्टार प्रचारक

ABOUT THE AUTHOR

...view details