हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर गिरी चट्टानें, वाहनों की आवाजाही बंद - मनाली चंडीगढ़ हाईवे

मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर चट्टानें गिरने से सड़क के दोनों तरफ वाहन फंसे हुए हैं. इससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. वहीं चट्टानों को हटाने का काम जारी है.

मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर गिरे पत्थर

By

Published : Jul 27, 2019, 10:38 AM IST

मंडी: मंडी में शनिवार सुबह भूस्खलन की वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. घटना मंडी शहर से कुछ दूरी पर मनाली-चंडीगढ़ हाईवे की है. जहां चट्टानें सड़क पर गिर गई. इससे मनाली-चंडीगढ़ हाईवे बंद हो गया है. सूचना मिलने पर पुलिस समेत मशीनरी मौके पर पहुंच गई है और सड़क मार्ग से मबला हटाने का काम जारी है.

वाहनों की लगी लंबी कतारें


बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह पौने नौ बजे मंडी शहर से 5 किलोमीटर की दूरी पर भूस्खलन से सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर आ गिरे. जिससे सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई. सड़क के दोनों तरफ वाहनों में यात्री फंसे हुए हैं.

मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर गिरी चट्टानें

वहीं, एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि सड़क मार्ग को बहाल करवाया जा रहा है और मलबा हटाकर जल्द ही यातायात बहाल कर दिया जाएगा.

मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर गिरी चट्टानें

ये भी पढ़ें: हिमाचल का पहला वाटर ट्रासंपोर्ट जल्द होगा शुरू, मंत्री गोविंद ठाकुर बोले- पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details