सुंदरनगर/मंडी:हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामले में शनिवार सुबह मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र के स्याह के पास एक तेज रफ्तार कार खंभे से टकरा गई. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों को चोटें आई. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल को मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया गया,जहां उसका इलाज चल रहा है.
एक व्यक्ति की हालत गंभीर:पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना बल्ह अंतर्गत शनिवार सुबह कार बग्गी से डडोर की तरफ जा रही थी. तेज रफ्तार कार जैसे ही स्याह के पास पहुंची तो कार उल्टी दिशा में एक खंभे से जाकर टकरा गई.कार में तीन लोग सवार थे ,जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे 108 एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है.