हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में कार खंभे से टकराई, 3 घायल, एक की हालत गंभीर - सुंदरनगर सड़क हादसे में तीन घायल

सुंदरनगर के बल्ह में आज सुबह एक कार खंबे से टकरा गई. इस सड़क हादसे में शादी समारोह से लौट रहे तीन लोगों को चोटें आई. घायलों में एक की हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती कराया गया है.(road accident in sundernagar)

सुंदरनगर में कार खंभे से टकराई
सुंदरनगर में कार खंभे से टकराई

By

Published : Feb 11, 2023, 10:32 AM IST

सुंदरनगर/मंडी:हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामले में शनिवार सुबह मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र के स्याह के पास एक तेज रफ्तार कार खंभे से टकरा गई. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों को चोटें आई. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल को मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया गया,जहां उसका इलाज चल रहा है.

एक व्यक्ति की हालत गंभीर:पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना बल्ह अंतर्गत शनिवार सुबह कार बग्गी से डडोर की तरफ जा रही थी. तेज रफ्तार कार जैसे ही स्याह के पास पहुंची तो कार उल्टी दिशा में एक खंभे से जाकर टकरा गई.कार में तीन लोग सवार थे ,जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे 108 एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है.

शादी समारोह से लौट रहे थे:वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे और उन्होंने नशे का सेवन भी कर रखा था. मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.

हिमाचल में खराब मौसम: हिमाचल में रोज हादसे सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश में कल यानी 12 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा. कई इलाकों में प्रशासन ने लोगों से वाहनों को सावधानी पूर्वक चलाने की सलाह दी है, ताकि बर्फबारी और बरसात के चलते वाहन फिसलने से कोई हादसा नहीं हो.वहीं, समय-समय में लोगों जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग कार्यशालाओं का आयोजन करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details