मंडी: जिला मंडी में एक चालक ने शराब पीकर गाड़ी घर में गाड़ ठोक दी. इसके बाद 'एक तो चोरी, उपर से सीनाजोरी' की ये कहावत भी सच कर दिखाई. दरअसल मामला मंडी जिले के जोगिंदर नगर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव गरौडू का है. यहां एक व्यक्ति ने पहले तो शराब के नशे में धुत होकर अपनी गाड़ी एक घर के आंगन में घुसा दी और जब पुलिस इस मामले की जांच करने के लिए मौके पर पहुंची तो शराब के नशे वह व्यक्ति उल्टा पुलिस वाले से ही बदतमीजी करने लगा.
शराब के नशे में धुत होकर घर के आंगन में ठोकी गाड़ी: मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी में बतौर चालक कार्यरत कश्मीर सिंह गरौडू के पास शराब पीने बैठा हुआ था. वहां से बाहर निकले के बाद नशे में पूरी तरह से धुत कश्मीर सिंह अपनी कार में सवार हो गया और उसने पहले अपनी कार सही दिशा में जाने के लिए बैक किया. ऐसे में जब नशे में धुत कश्मीर सिंह ने कार को रिवर्स गियर लगाया और जैसे ही स्पीड दी तो कार पर उसका नियंत्रण नहीं रहा. उसने इतनी ज्यादा शराब पी रखी थी कि उसे एक्सीलेटर से पैर उठाकर ब्रेक दबाने का ध्यान ही नहीं रहा और कार पीछे की ओर तेज गति के साथ जाती हुई, यहां कांता देवी के घर के आगंन में जा घुसी.
'बाल-बाल बचे आंगन में खेल रहे बच्चे': वहीं, कांता देवी ने बताया कि उस समय आंगन में छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे, जिन्हें उन्होंने हादसे से बचा लिया. कांता देवी ने बताया कि वो अपने बच्चों के साथ आंगन में थी और बच्चे खेल रहे थे, तभी उसकी नजर पीछे की तरफ तेज गति से आ रही कार पर पड़ी और उसने तुरंत प्रभाव से अपने बच्चों को उनके मौजूदा स्थान से हटाकर दूसरी तरफ किया. इतने में अनियंत्रित कार ठीक उसी स्थान पर आकर रूकी जहां बच्चे खेल रहे थे. महिला ने बताया कि यदि आंगन में वो खुद मौजूद नहीं होती तो शायद बच्चों का ध्यान उस तरफ नहीं जाता और शराब के नशे में धुत इस व्यक्ति की हरकत के कारण बड़ा हादसा हो सकता था. कांता देवी ने ऐसे लापरवाह चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.