हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर: NH-21 के पास गड्ढे में गिरी गाड़ी, चालक मौके से फरार - सड़क हादसा सुंदरनगर

सुंदरनगर में नेशनल हाईवे-21 पर एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दी.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Oct 26, 2020, 2:35 PM IST

मंडी: जिला के सुंदरनगर में बीती देर रात नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर एक सड़क हादसा सामने आया है. मामले में विश्राम गृह चौक पर एक क्वालिस गाड़ी निर्माणाधीन सब-वे के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

सड़क दुर्घटना के समय गाड़ी में 3 लोग सवार थे जो दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गए. वहीं, स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दी. घटना में गाड़ी सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं. जानकारी के अनुसार रविवार देर रात एनएच-21 पर एक क्वालिस नंबर एचपी-34-ए-0395 ललित चौक से सिनेमा चौक की ओर आ रही थी. इसी दौरान जैसे ही गाड़ी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चौक पर पहुंची तो उसी दौरान मौके पर चल रहे सब-वे के कार्य स्थल पर अनियंत्रित होकर गढ्ढे में लुढ़क गई.

वीडियो.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय हादसाशुदा गाड़ी में 3 लोग सवार थे. गाड़ी इतनी अधिक तेज रफ्तार में थी कि चालक ने मौके पर मौजूद कंक्रीट मिक्सर को जोरदार टक्कर मारने के बाद सब-वे को लेकर बनाए गए गड्ढे में गिरा दी.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर देर रात एक गाड़ी निर्माणाधीन सब-वे के कारण गढ्ढे में गिर गई. दुर्घटना में गाड़ी सवारों को कोई गंभीर चोटें नहीं आई हैं. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को मौके पर सुरक्षा मुहैया करवाने को लेकर पत्राचार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-निहरी में 60 वर्षीय वृद्धा ने भाई पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details