हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी ने की खुदकुशी, पत्नी के साथ चल रहा था ये केस - Case

मृतक का अपनी पत्नी के साथ गुजारा भत्ते को लेकर कोर्ट में केस चला हुआ था. उसी को लेकर उसने अपनी जान दे दी.

रिटायर्ड कर्मचारी ने की खुदकुशी

By

Published : Jun 9, 2019, 10:28 PM IST

मंडी: सरकाघाट उपमंडल की टिक्कर पंचायत में रेलवे से रिटायर्ड 65 वर्षीय व्यक्ति ने घर में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. मृतक द्वारा फंदा लगाए जाने से पहले जहर का सेवन भी किया था.

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भारतीय रेलवे से रिटायर्ड होकर घर आए नरोत्तमदास पुत्र दासू राम गांव खनकर ने बीती रात घर में फंदा लगाकर जान दे दी. सुबह जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो बेटा देखने गया. जब दरवाजा खोला तो उसके पिता फंदे पर झूलते पाये गये. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

रिटायर्ड कर्मचारी ने की खुदकुशी
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मृतक को फंदे से उतारा और मामले की तहकीकात में यह भी पता चला है कि मृतक का अपनी पत्नी के साथ गुजारा भत्ते को लेकर कोर्ट में केस चला हुआ था. उसी को लेकर उसने अपनी जान दे दी. मृतक ने फांसी लगाने से पहले कथित तौर पर जहर का भी सेवन किया लेकिन असर नहीं होन पर फंदा से लटक गया. मौके पर जहर का पैकेट भी बरामद किया गया है.

पुलिस थाना सरकाघाट के एसएचओ सतीश पाल शर्मा ने कहा कि पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details