मंडी: सरकाघाट उपमंडल की टिक्कर पंचायत में रेलवे से रिटायर्ड 65 वर्षीय व्यक्ति ने घर में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. मृतक द्वारा फंदा लगाए जाने से पहले जहर का सेवन भी किया था.
रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी ने की खुदकुशी, पत्नी के साथ चल रहा था ये केस - Case
मृतक का अपनी पत्नी के साथ गुजारा भत्ते को लेकर कोर्ट में केस चला हुआ था. उसी को लेकर उसने अपनी जान दे दी.
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भारतीय रेलवे से रिटायर्ड होकर घर आए नरोत्तमदास पुत्र दासू राम गांव खनकर ने बीती रात घर में फंदा लगाकर जान दे दी. सुबह जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो बेटा देखने गया. जब दरवाजा खोला तो उसके पिता फंदे पर झूलते पाये गये. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस थाना सरकाघाट के एसएचओ सतीश पाल शर्मा ने कहा कि पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप देगी.