जोगिन्दरनगरः पंचायत समिति चौंतड़ा के 20 वार्ड सदस्यों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिये गए हैं. 20 वार्ड के लिए आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई. दोपहर लगभग एक बजे के बाद नतीजे आने शुरू हो गए.
चौंतड़ा में स्थापित था मतगणना केंद्र
रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने बताया कि पंचायत समिति और जिला परिषद वार्ड के मतों की गिनती को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में मतगणना केंद्र स्थापित किया गया था.
वार्ड के आधार पर घोषित पंचायत समिति वार्ड के परिणाम में समिति वार्ड-18 भड़ोल से रमा देवी 920 मत हासिल कर विजयी रहीं, जबकि चंचला देवी को 713 और बिमला देवी को 355 मत पड़े.
वार्ड नं.-14 खद्दर
समिति वार्ड नं.-14 खद्दर से विजय सिंह 639 मत प्राप्त कर विजयी रहे. उनके विरोधी उम्मीदवारों राकेश कुमार को 263, रवि कुमार को 243 और विनोद कुमार को 223 मत प्राप्त हुए. समिति वार्ड-14 ऊटपुर से स्वदेश राज 583 मत हासिल कर विजेता रहे. संदीप कुमार को 433, राम चंद्र को 197, मीना देवी को 182 और संजीव कुमार को 171 मत प्राप्त हुए.
वार्ड नं. 7 गलू
पंचायत समिति वार्ड नं. 7 गलू से ओम प्रकाश 397 मत प्राप्त कर विजयी हुए. जबकि यादव को 306, देवेंद्र कुमार को 215, योगराज को 91 और हरिंदर कुमार को 34 मत पड़े. मतेहड़ वार्ड से तेज सिंह 775 मत हासिल कर विजेता रहे जबकि कैलाश को 497, शेर सिंह राणा को 422, गीता देवी को 161 और केहर सिंह को 112 मत पड़े.
वार्ड नं.8 ढेलू
वार्ड नं.8 ढेलू से जोगिन्द्र पाल 694 मत प्राप्त कर विजयी रहे. इसी वार्ड से मोनू को 448, प्रवीण कुमार को 411, नागणू को 402 और सुनील कुमार को 385 मत मिले. पंचायत समिति वार्ड-16 कथौण से संजीव कुमार 878 मत प्राप्त कर विजेता रहे जबकि संजीव कुमार को 677, तारावती को 454 और रणजीत सिंह को 217 मत मिले.
वार्ड नं. 9 टिकरु
वार्ड नं. 9 टिकरु से कुसुमलता 1577 मत प्राप्त कर विजेता रहीं, जबकि वंदना कुमारी को 776 और हेमलता को 461 मत पड़े. समिति वार्ड एक बदेहड़ से चंपा देवी 820 मत प्राप्त कर विजयी रहीं. इसी वार्ड से नीलम को 765, सकीना देवी को 526 और अमरावती को 399 मत हासिल हुए.
वार्ड नं.-17 दलेड
वार्ड-17 दलेड से संजीव कुमार 709 मत हासिल कर विजेता रहे जबकि भीम सिंह को 329, अंजु देवी को 318, राजेन्द्र कुमार को 283 और अजीत सिंह को 148 मत मिले.