हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सांसद रामस्वरूप शर्मा ने किया बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - मंडी में आई बाढ़

सांसद रामस्वरूप शर्मा ने  विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंडी शहर के समखेतर, पुरानी मंडी, जेल रोड़, त्वामड़ा, पंचवक्त्र मन्दिर तथा पंडोह क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को पंचवक्त्र मंदिर परिसर से मलबा हटाने और क्षतिग्रस्त दीवार की तुरन्त मरम्मत करवाने के निर्देश दिए.

ramswaroop sharma visit mandi flood affected areas

By

Published : Aug 19, 2019, 11:00 PM IST

मंडी : सांसद रामस्वरूप शर्मा ने सोमवार को मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र के बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आपदा प्रबंधन कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान करने को कहा.

रामस्वरूप शर्मा, सांसद

सांसद रामस्वरूप शर्मा ने विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंडी शहर के समखेतर, पुरानी मंडी, जेल रोड़, त्वामड़ा, पंचवक्त्र मन्दिर तथा पंडोह क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को पंचवक्त्र मंदिर परिसर से मलबा हटाने और क्षतिग्रस्त दीवार की तुरन्त मरम्मत करवाने के निर्देश दिए. इस दौरान सांसद ने प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की. उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि भारी बरसात के कारण बंद हुए मार्गों पर यातायात व्यवस्था बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जाए.

इस दौरान रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वयं हालात की निगरानी कर रहे हैं, प्रशासनिक अधिकारियों को भारी बारिश से हुए नुक्सान का जायजा लेने के साथ ही प्रभावित लोगों की हर सम्भव सहायता के निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने मौसम को देखते हुए प्रशासन को आगे भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details