हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विवाहित महिला के साथ मारपीट मामले पर सरकार सख्त, पुलिस को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश - एसपी मंडी

मंडी में विवाहित युवती के साथ पति और सास के मारपीट के मामले में सीएम ने जांच के आदेश जारी किए. मंडी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित महिला के पति और सास को गिरफ्तारकर लिया है.

mandi domestic violence viral video
मंडी वायरल वीडियो

By

Published : Jan 29, 2020, 3:05 PM IST

मंडीः विवाहित युवती के साथ हुई घरेलू हिंसा के मामले में सरकार ने कड़ा संज्ञान लिया है. प्रदेश सरकार की ओर से एसपी मंडी को इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि मामला सामने आने के तुरंत बाद सीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही एसपी मंडी को सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी करने के बाद पुलिस ने पीड़ित महिला के पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है.

वीडियो.

कृषि मंत्री मारकंडा ने कहा कि भविष्य में कोई ऐसी हरकत न कर सके इसके लिए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा.

बता दें कि मंडी जिला में एक विवाहित महिला को उसके पति और सास ने बेहरहमी से पीटा था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सरकार और पुलिस हरकत में आई और महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 498ए व 323 के तहत मामला दर्ज किया गया बहै. साथ ही आरोपी पति और सास को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details