हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Raksha Bandhan 2023: भाइयों की कलाई पर सजेंगी चीड़ की पत्तियों की राखियां, रूद्राक्ष का भी हो रहा प्रयोग - हिमाचल प्रदेश न्यूज

Raksha Bandhan 2023: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में चीड़ की पत्तियों से इको फ्रेंडली राखियां बनाई जा रही हैं. इस राखियों से पर्यावरण का भी संरक्षण भी होगा और चीड़ के पेड़ से आग नहीं आमदनी होगी. पढ़ें पूरी खबर...

Raksha bandhan 2023
चीड़ की पत्तियों से राखी.

By

Published : Aug 11, 2023, 5:23 PM IST

भाइयों की कलाई पर सजेंगी चीड़ की पत्तियों की राखियां.

मंडी:हिमाचल प्रदेश में जंगलों में आग का मुख्य कारण चीड़ की पत्तियां ही मानी जाती हैं. इन चीड़ की पत्तियों से कारण लगी आग से जहां कई जंगली जानवर मौत का ग्रास बन जाते हैं. वहीं, फॉरेस्ट विभाग को भी करोड़ों रुपये का नुकसान होता है. अब इन्हीं चीड़ की पत्तियों से मंडी शहर की महिलाएं ऐसे-ऐसे उत्पाद बना रही हैं. जिनके बारे में शायद कोई सोच भी नहीं सकता है.

चीड़ की पत्तियों से राखियां: रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आ रहा है तो ऐसे में मंडी शहर निवासी संतोष सचदेवा ने इन चीड़ की पत्तियों का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए इसकी राखियां बना दी हैं. संतोष सचदेवा साल 1996 से आर्ट एंड क्राफ्ट का काम कर रही हैं और नैना आर्ट के नाम से स्वयं सहायता समूह का संचालन कर रही हैं.

चीड़ की पत्तियों से बनी राखी.

'जहां चाह वहां राह': संतोष सचदेवा ने बताया कि उनके द्वारा बनाए जाने वाले नए-नए उत्पादों को काफी पसंद किया जाता है. इसी के चलते उन्हें निफ्ट कांगड़ा और लक्कड़ बाजार शिमला से चीड़ की पत्तियों की राखियां बनाने का ऑर्डर मिला. किसी ने कभी सोचा नहीं था कि चीड़ की पत्तियों की राखियां बनाई जा सकती हैं, लेकिन जब ऐसा कुछ करने का मौका मिला तो इसमें हुनर दिखाने का प्रयास शुरू हुआ.

चीड़ की पत्तियों से राखी बनाती महिलाएं.

लोगों को भा रही ये राखियां: संतोष सचदेवा ने बताया कि वे अभी तक निफ्ट कांगड़ा को 200 और शिमला को 2500 राखियां भेज चुकी हैं. दोनों ही जगहों से और राखियों की डिमांड आई है. संतोष ने सरकार और प्रशासन से मांग उठाई है कि लोकल स्तर पर इन राखियों को बेचने के लिए मंच मुहैया करवाया जाए तो यहां पर भी इनकी खूब बिक्री हो सकती है.

ये है इन राखियों का रेट: चीड़ की पत्तियों से बनाई जा रही राखियों में रेशम के धागे और पूजा के दौरान बांधे जाने वाले रक्षा सूत्र के धागे के साथ रूद्राक्ष का इस्तेमाल किया जा रहा है. रूद्राक्ष वाली राखी 50 तो बिना रूद्राक्ष वाली राखी 30 रुपये में बिक रही है. संतोष के साथ इस कार्य में जिला भर की 30 महिलाएं जुटी हैं जो अपने घरों पर ही इन्हें बनाकर आजीविका कमा रही हैं.

चीड़ की पत्तियों से बनीं राखियां.

बता दें कि आर्ट एंड क्राफ्ट के साथ जुड़ी संतोष सचदेवा आज दिन तक हजारों महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के साथ जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहतरीन कार्य कर चुकी हैं और कर रही हैं. नए-नए उत्पाद बाजार में आने से लोग भी इनके प्रति आकर्षित होते हैं और पर्यावरण को भी इससे लाभ मिलता है.

ये भी पढ़ें-Vitamin K की कमी वाले लोगों में इन रोगों की बढ़ जाती है संभावना, ऐसे दूर होगी कमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details