हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गांधी जयंती पर तत्तापानी में राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन की बैठक, सरकार पर किए तीखे प्रहार - करसोग की खबरें

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों और उनके सुझाए गए अहिंसा के मार्ग ने न केवल देशवासियों को प्रभावित किया, बल्कि दुनिया के तमाम देशों ने इस विचार को आत्मसात किया. हमेशा सत्य-अहिंसा के पथ पर चलने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर तत्तापानी में राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन व कांग्रेस इकाई ने बैठक का आयोजन किया.

Gandhi Jayanti celebration mandi
Gandhi Jayanti celebration mandi

By

Published : Oct 2, 2020, 7:20 PM IST

करसोग/मंडी: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों और उनके सुझाए गए अहिंसा के मार्ग ने न केवल देशवासियों को प्रभावित किया, बल्कि दुनिया के तमाम देशों ने इस विचार को आत्मसात किया. हमेशा सत्य-अहिंसा के पथ पर चलने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर तत्तापानी में राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन व कांग्रेस इकाई ने बैठक का आयोजन किया.

जिसमें महात्मा गांधी की शिक्षाओं पर अनुसरण करने का संकल्प लिया गया. ये बैठक हिमाचल प्रदेश राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के प्रदेश सचिव भगतराम व्यास की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस दौरान जनविरोधी नीतियों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखे प्रहार किए गए. यही नहीं उत्तरप्रदेश के हाथरस में बेटी की दर्दनाक मौत पर उतर प्रदेश सरकार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए गए.

वीडियो.

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेटी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा. इसके अतिरिक्त राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन ने हाल किसानों के लिए पास किए गए तीन बिलों पर भी केंद्र सरकार की खिंचाई की. जिसमें इस बिल को किसान विरोधी बताते हुए अनैतिक तरीके से पास किया गया बिल करार दिया गया. कांग्रेस ने ये भी आरोप लगाया कि मोदी के राज में महंगाई, बेरोजगारी, गुंडागर्दी और तानाशाही अपने चरम पर है. जिससे आम जनता की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं, बैठक में हिमाचल में होने वाले पंचायतीराज चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई.

हिमाचल प्रदेश राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के प्रदेश सचिव भगतराम व्यास ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर तत्तापानी में राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन और कांग्रेस इकाई की बैठक हुई. जिसमें प्रदेश में आने वाले पंचायतीराज चुनाव सहित केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर कदम पर नाकाम रही है. केंद्र की भाजपा सरकार के राज में महंगाई, बेरोजगारी, गुंडागर्दी व हिटलर शाही चरम पर है.

पढ़ें:लॉकडाउन में भी असुरक्षित रहीं महिलाएं, बढ़े 40 फीसदी घरेलू हिंसा के मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details