हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वाइल्ड लाइफ फॉरेस्ट डिवीजन और सेटलमेंट डिवीजन बंद करने को लेकर सराज में प्रदर्शन, घेराव की चेतावनी - जंजैहली में वाइल्ड लाइफ फॉरेस्ट डिवीजन

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के सराज क्षेत्र के तहत जंजैहली में वाइल्ड लाइफ फॉरेस्ट डिवीजन और मंडी में खोले गए एक सेटलमेंट डिवीजन को सुखविंदर सरकार सरकार ने डिनोटीफाई कर दिया है. जिसके विरोध में आज सराज की जनता ने धरना प्रदर्शन किया. (Protest in Seraj) (Protest in Seraj against Sukhvinder govt)

Protest in Seraj against Sukhvinder govt.
वाइल्ड लाइफ फॉरेस्ट डिवीजन और सेटलमेंट डिवीजन बंद.

By

Published : Dec 22, 2022, 5:47 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 6:03 PM IST

सराज में प्रदर्शन.

सराज:हिमाचल की सुखविंदर सरकार ने राजस्व और पीडब्लयूडी विभाग के 137 दफ्तरों को बंद कर दिया है. जिसका विरोध शुरू हो गया है. बता दें कि हिमाचल में कांग्रेस का सत्ता संभालने का आज 11वां दिन है, लेकिन भाजपा के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के गृह नगर सराज में सड़कों पर उतरकर इसका विरोध किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि सरकार बदले की भावना से भाजपा सरकार के फैसलों को बदल रही है. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के सराज क्षेत्र के तहत जंजैहली में वाइल्ड लाइफ फॉरेस्ट डिवीजन और मंडी में खोले गए एक सेटलमेंट डिवीजन को सुखविंदर सरकार सरकार ने डिनोटीफाई कर दिया है जिससे समूचे सराज के लोगों में नाराजगी है. (Protest in Seraj) (Protest in Seraj against Sukhvinder govt)

4 साल 10 माह बाद सड़कों पर उतरी सराज की जनता-सराज के साथ-साथ समूचे प्रदेश में सैकड़ों कार्यालय अधिसूचना को सरकार द्वारा रद्द किए जाने को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और इस फैसले के प्रति अपनी खासी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. गौरतलब है कि आज से ठीक चार साल 10 माह पहले जब जयराम सरकार ने एसडीएम जंजैहली को थुनाग के लिए स्थानांतरित करने का फैसला किया था.

जिसके बाद जंजैहली के लोगों ने खासा विरोध प्रदर्शन किया था और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी सरकार को धारा 144 लगानी पड़ी थी और जंजैहली के लोगों ने तात्कालिक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की शवयात्रा तक निकाली थी. यहां विभिन्न संगठन के नेताओं ने इस बारे में एसडीएम की उपस्थिति न होने के कारण तहसीलदार थुनाग दिक्षातं ठाकुर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया.

बदलें की भावना से कर रही कांग्रेस पार्टी काम-लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष भागीरथ शर्मा ने कहा कि इतिहास में यह पहली दफा हुआ कि सराज को प्रदेश का नेतृत्व करने का मौका मिला था. जिसके बाद पूरे प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक समान विकास किया था. दूसरी ओर वर्तमान सरकार पूर्व सरकार के फैसले को निरस्त कर रही है.

यहां विभिन्न संगठन के नेताओं में भाजपा मंडल अध्यक्ष भागीरथ शर्मा, महामंत्री भीषण ठाकुर, महामंत्री टिक्कम ठाकुर, जिला परिषद सदस्य खीमदासी ने कहा के कांग्रेस सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. सरकार का काम जनता के हितों की रक्षा करना होता है. लेकिन सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम निराशाजनक है. जब अधिसूचना जारी हो गई थी और मांग भी न्यायोचित थी तो इसे रद्द नहीं किया जाना चाहिए. जिससे कि सराज की आम जनता में भारी रोष व्याप्त है.

उन्होंने बताया कि सराज विधानसभा क्षेत्र जो की विकास के कई पैमाने पर पिछड़ा हुआ क्षेत्र है और इस क्षेत्र के अंदर वृत्त कार्यलय अधिशाषी अभियंता कार्यालय के पथ पर एक मील का पत्थर साबित होना था जिसे कि सरकार ने रद्द कर दिया. उन्होंने कहा कि यह सरकार विकास विरोधी है और हम सराज की आम जनता से यह मांग करना चाहते है की सरकार के इस फैसले के खिलाफ जंग लड़ने के लिए तैयार हो जाए.

सुखिया चाचा मनदां के नारे लगे-विरोध प्रदर्शन में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को 'सुखिया चाचा मनदां नहीं हमारे काम करदा नहीं' से जमकर विरुद्ध नारे लगने लगे. आम जनमानस को संबोधित करते हुए भाजपा महामंत्री भीष्म ठाकुर ने कहा कि जल्द से जल्द केंद्र सरकार अगर अपने इन जनविरोधी फैसलों को वापस नहीं लेती तो आने वाले समय में भाजपा और सराज की आम जनता जिला मुख्यालय के सचिवालय का घेराव करेगी और उग्र प्रदर्शन से भी संकोच नहीं करेगी.

उन्होंने कहा कि यह जंग दलगत राजनीति से ऊपर उठकर होगी. सराज के विकास कार्य की अधिसूचना को सरकार द्वारा रद्द करने का फैसला सरासर गलत है. सरकार के तुगलकी फरमान को हरगिज स्वीकार नहीं किया जाएगा. आखिर सरकार सराज की जनता को क्या समझती है. सरकार को समय रहते शीघ्र इस निर्णय को जनता हित में वापिस ले लेना चाहिए. अन्यथा क्षेत्र की जनता बहुत बड़ा जन आंदोलन करेंगे. ऐसे बेहूदा निर्णय को हरगिज स्वीकार नहीं किया जाएगा. (Revenue department and PWD offices closed in Himachal)

ये भी पढ़ें:सुखविंदर सरकार ने 137 दफ्तरों को किया डिनोटिफाई, राजस्व और PWD कार्यालयों पर ताला

Last Updated : Dec 22, 2022, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details