हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कई सालों से पुलिस के साथ खेल रहा था आंख-मिचौली, अब चढ़ा हत्थे - मंडी न्यूज

पीओ सेल ने एक उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. 2019 में कोर्ट ने आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था. पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देता रहा.

मंडी पुलिस
मंडी पुलिस पुलिस ने पकड़ा उद्घोषित अपराधी

By

Published : Nov 27, 2020, 7:09 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 10:40 PM IST

मंडी/सुंदरनगर: पुलिस की पीओ सेल ने एक उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पीओ सेल ने इस अपराधी को मंडी जिला के गलमा से गिरफ्तार किया है.

आरोपी जमील अख्तर कई मामलों में उद्घोषित अपराधी थी. पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश कर रही थी. आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने जाल बिच्छा रखा था. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की आरोपी गलमा में रह रहा है. इसके पुलिस के पीओ सेल ने रेड मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

सुंदरनगर थाने में हुआ था मामला दर्ज

जानकारी के अनुसार आरोपी जमील अख्तर निवासी डुगराई तहसील सुंदरनगर पर आईपीसी की धारा 174(ए) के तहत वर्ष 2014 में सुंदरनगर थाना में मामला दर्ज हुआ था. ये मामला अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर-1 सुंदरनगर में विचाराधीन था और आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था.

पुलिस को दे रहा था चकमा

2019 में कोर्ट ने आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था. पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देता रहा. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली की आरोपी जमील बल्ह उपमंडल के गलमा में रह रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर रेड की और उसे दबोच लिया. मामले की पुष्टि एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने की है.

Last Updated : Nov 27, 2020, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details