हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mandi Shivratri Festival: प्रवीण द्वारा कैनवास पर उकेरे गए संस्कृति के रंग लोगों को कर रहे आकर्षित - मंडी के पैडी से संबंध रखने वाले निवासी प्रवीण रावत

हिमाचल प्रदेश के मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में जिले के प्रवीण रावत द्वारा लगाई गई पेंटिंग की प्रदर्शनी लोगों को बेहद पसंद आ रही है.

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश

By

Published : Feb 24, 2023, 1:37 PM IST

प्रवीण द्वारा कैनवास पर उकेरे गए संस्कृति के रंग अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में लोगों को कर रहे अपनी ओर आकर्षित.

मंडी:हिमाचल प्रदेश में जिला मंडी में इन दिनों अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की धूम है. ऐसे में शिवरात्रि महोत्सव में पड्डल मैदान में कई विभागीय प्रदर्शनी लगाई गई है. इन्हीं प्रदर्शनियों में एक प्रदर्शनी जिला मंडी के पैडी से संबंध रखने वाले निवासी प्रवीण रावत द्वारा लगाई गई. प्रवीण रावत एक पेंटिंग आर्टिस्ट हैं. इनके द्वारा जो भी पेंटिंग प्रदर्शनी में लगाई गई है वे सभी महोत्सव में आने वाले लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं. उनकी पेंटिंग लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. इनके चित्र अंतरराष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि 2023 की स्मारिका में भी लगाए गए हैं.

कोरे कैनवास पर प्रदेश की संस्कृति के रंगों को इस तरह उकेरते हैं प्रवीण रावत.

प्रवीण रावत द्वारा भारत और हिमाचल की संस्कृति दर्शाती पेंटिंग बनाई गई है. प्रवीण रावत बताते हैं कि वे बचपन से ही पेंटिंग बनाने का शोक रखते हैं. उन्होंने कहा कि पेंटिंग के शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने बीएससी की पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया था और अंबाला की एक अकादमी से फाइन आर्ट्स की कोचिंग ली और पेंटिंग का शौक पूरा किया.

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में पेंटिंग प्रदर्शनी.

बता दें कि पेंटिंग आर्टिस्ट प्रवीण रावत द्वारा उकेरी गई पेंटिंगस लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी इनकी सराहना कर चुके हैं. प्रवीण रावत की ये पेंटिंगस भारत और हिमाचल की लोक संस्कृति, क कला और देव संस्कृति पर आधारित हैं. प्रवीण को उनकी पेंटिंगस के लिए साल 2018 एवं 2022 में राज्य संग्रहालय की ओर से राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.

मंडी के पैडी से संबंध रखने वाले निवासी प्रवीण रावत की पेंटिंग प्रदर्शनी.

एक कथाकार मुरारी शर्मा की पुस्तक देबकू एक प्रेम कथा का आवरण और भितरी चित्रांकन भी प्रवीण रावत द्वारा ही बनाए गए हैं. मंडी शिवरात्रि महोत्सव में लगी प्रवीण रावत की पेंटिंगस को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं और उनकी खूब सराहना कर रहे हैं. साल 2016 से प्रवीण हिमाचल की संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए काम कर रहे हैं. वे कोरे कैनवास पर प्रदेश की संस्कृति के रंगों को इस तरह उकेरते हैं मानों यह असली हो. वे विकसित शैली की लगभग सैकड़ों पेंटिंगस बना चुके हैं. वहीं, अब तक वे पांच सौ के करीब कलाकृतियां बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें:Shivratri Festival in Mandi: सनराइज अकादमी के नाम रहा बॉक्सिंग प्रतियोगिता का ओवरआल खिताब

ABOUT THE AUTHOR

...view details