मंडीः जिला में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर मंडी पुलिस सख्ती से निपट रही है. पुलिस ने शुरूआती दौर में लोगों से काफी निवेदन किया, लेकिन जब निवेदन से बात नहीं बनी तो फिर कानूनी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. बीतs 24 मार्च से हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लागू है. यह कानूनी प्रावधानों के साथ लगाया गया कर्फ्यू है और जिसने भी इसे हल्के में लिया उसे कोर्ट के चक्कर काटने पड़ेंगे.
मंडी जिला पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ 60 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें 13 मामले तो उन लोगों के खिलाफ है जिन्हें होम क्वारंटाइन पर रखा गया था, लेकिन उन्होंने बाजारों में घूमना बेहतर समझा. वहीं, 47 मामले ऐसे हैं जो कर्फ्यू के दौरान घरों से बाहर घूम रहे थे.