हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में अवैध माफिया पर पुलिस ने कसा शिकंजा, फिरनु में दी सुबह 3 बजे दबिश - Illegal mining

मंडी के करसोग उपमंडल के फिरनु में अवैध खनन माफिया पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. बुधवार सुबह करीब तीन बजे डीएसपी करसोग अरुण मोदी की अगुआई में पुलिस की टीम ने दबिश दी. इस दौरान मौके पर से एक पोपलेल को जब्त किया गया और चालक के खिलाफ अवैध खनन के जुर्म में मामला दर्ज किया गया है.

karsog
karsog

By

Published : Sep 9, 2020, 11:34 PM IST

करसोग: जिला मंडी के करसोग उपमंडल के फिरनु में अवैध खनन माफिया पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. बुधवार सुबह करीब तीन बजे डीएसपी करसोग अरुण मोदी की अगुआई में पुलिस की टीम ने दबिश दी. इस दौरान मौके पर से एक पोकलेन को जब्त किया गया और चालक के खिलाफ अवैध खनन के जुर्म में मामला दर्ज किया गया है.

वहीं, पुलिस को देखकर टिप्पर चालक गाड़ियों के साथ मौके से फरार हो गए. करसोग पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है. वहीं, आम जनता ने खनन माफिया के खिलाफ की गई पुलिस की कार्रवाई को सराहा है.

जानकारी के मुताबिक फिरनु में चल रहे अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस कई दिनों से सही मौके के तलाश में थी. इसको देखते हुए बुधवार सुबह अंधेरे में करीब तीन बजे पुलिस की टीम ने फिरनु में छापेमारी की और मौके पर खनन के कार्य में लगी पोकलेन को जब्त कर दिया. इस कार्रवाई को इतनी तेजी से अजाम दिया गया कि चालक को भागने तक का भी मौका नहीं मिला.

अवैध खनन पर सरकार भी सख्त:

हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन पर सरकार भी सख्त है. इस बारे में प्रशासन को अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं. पिछले दिनों 30 अगस्त को करसोग के दो दिवसीय दौरे के दौरान वन मंत्री राकेश पठानिया ने भी अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी.

उन्होंने कहा था कि सरकार खनन माफिया के खिलाफ सख्त है. प्रदेश में अवैध खनन की किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस ने पोकलेंन चालक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर दिया है. आगे की कार्रवाई अभी जारी है.

पढ़ें:ITBP कैंप के पास बस्ती में लगी आग, लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details