करसोग: जिला मंडी के करसोग उपमंडल के फिरनु में अवैध खनन माफिया पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. बुधवार सुबह करीब तीन बजे डीएसपी करसोग अरुण मोदी की अगुआई में पुलिस की टीम ने दबिश दी. इस दौरान मौके पर से एक पोकलेन को जब्त किया गया और चालक के खिलाफ अवैध खनन के जुर्म में मामला दर्ज किया गया है.
वहीं, पुलिस को देखकर टिप्पर चालक गाड़ियों के साथ मौके से फरार हो गए. करसोग पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है. वहीं, आम जनता ने खनन माफिया के खिलाफ की गई पुलिस की कार्रवाई को सराहा है.
जानकारी के मुताबिक फिरनु में चल रहे अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस कई दिनों से सही मौके के तलाश में थी. इसको देखते हुए बुधवार सुबह अंधेरे में करीब तीन बजे पुलिस की टीम ने फिरनु में छापेमारी की और मौके पर खनन के कार्य में लगी पोकलेन को जब्त कर दिया. इस कार्रवाई को इतनी तेजी से अजाम दिया गया कि चालक को भागने तक का भी मौका नहीं मिला.