मंडी : उपमंडल की ग्राम पंचायत पांगणा में पूर्व वार्ड मेंबर के घर पर सरकारी सीमेंट बरामद होने के मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. यहां बुधवार को पुलिस ने पूर्व वार्ड मेंबर के घर पहुंच कर सीमेंट से संबधित रिकॉर्ड मांगा. जिस पर पूर्व वार्ड सदस्य अभी तक पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी है.
पुलिस ने की पूर्व वार्ड मेंबर से पूछताछ
पुलिस सीमेंट कनेक्शन को लेकर हर पहलू पर जांच कर रही है. इसमें ये सीमेंट किस कार्य के लिए लाया गया था और काम के उपयोग में न होकर आखिर कैसे ये सीमेंट पूर्व वार्ड मेबर के घर पर पहुंचा, अगर अभी कार्य पूरा होने को बाकी बचा है, इसको देखते हुए सीमेंट को पूर्व वार्ड मेंबर के घर पर रखा गया था तो इसमें 12 बैग खोलने की क्या जरूरत थी. इन दिनों पूर्व वार्ड मेंबर के घर का भी कार्य चला है.