हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी बस स्टैंड में 10 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई - क्राइम न्यूज

मंडी बस स्टैंड में पुलिस ने एक चिट्टा तस्कर को दस ग्राम हेरोइन के साथ दबोचा है. नशा तस्करी रोकने पर डीजीपी डिस्क मेडल लेकर शिमला से लौटे हेड कॉन्स्टेबल टेक चंद ने युवक को गुप्त सूचना के आधार पर चिट्टे समेत गिरफ्तार किया.

police recovered heroin from man
10 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

By

Published : Dec 5, 2019, 7:37 PM IST

मंडी: सदर पुलिस ने मंडी बस स्टैंड में एक चिट्टा तस्कर को दस ग्राम हेरोइन के साथ दबोचा है. नशा तस्करी रोकने पर डीजीपी डिस्क मेडल लेकर शिमला से लौटे हैड कॉन्स्टेबल टेक चंद ने युवक को गुप्त सूचना के आधार पर चिट्टे सहित गिरफ्तार किया.

पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल में ला रही है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक मंडी बस स्टैंड से चिट्टे की खेप लेकर जा रहा है, जिस पर हेड कॉन्स्टेबल टेक चंद के नेतृत्व में एक पुलिस दल बस स्टैंड पहुंचा और उक्त युवक को तलाशी के लिए रोका.

वीडियो.

तहसीलदार की उपस्थिति में युवक की जेब से दस ग्राम हेरोइन बरामद हुई. आरोपी की पहचान रमन शर्मा 29 वर्ष निवासी गरौडू जोगिंद्रनगर जिला मंडी के रूप में हुई है. पुलिस रिमांड के लिए औपचारिकताएं की जा रही हैं. बताया जा रहा है कि उक्त युवक पिछले काफी समय से हेरोइन तस्करी में शामिल था.

एसएचओ सदर विनोद ठाकुर ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ कर आगामी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि मंडी पुलिस लगातार चिट्टे व अन्य नशे की तस्करी पर सख्ती से पेश आते हुए कार्रवाई कर रही है. पुलिस की सख्त कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details