मंडी: सदर पुलिस ने मंडी बस स्टैंड में एक चिट्टा तस्कर को दस ग्राम हेरोइन के साथ दबोचा है. नशा तस्करी रोकने पर डीजीपी डिस्क मेडल लेकर शिमला से लौटे हैड कॉन्स्टेबल टेक चंद ने युवक को गुप्त सूचना के आधार पर चिट्टे सहित गिरफ्तार किया.
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल में ला रही है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक मंडी बस स्टैंड से चिट्टे की खेप लेकर जा रहा है, जिस पर हेड कॉन्स्टेबल टेक चंद के नेतृत्व में एक पुलिस दल बस स्टैंड पहुंचा और उक्त युवक को तलाशी के लिए रोका.