हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने 4 दिनों में सुलझाई सनोटी में हुए हत्याकांड की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार - murder of woman in Sanoti

सनोटी में हुई महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड में लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि आरोपी का क्रिमिनल बैकग्राउंड रहा है. इसके खिलाफ पहले भी छह मामले दर्ज किए गए हैं.

Sanoti woman murder case
सनोटी में महिला हत्या का मामला

By

Published : Jun 27, 2020, 12:24 PM IST

करसोग/मंडी: उपमंडल करसोग में चुराग के पास सनोटी में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले महिला के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है. करसोग पुलिस ने महज चार दिनों में आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आरोपी को शनिवार को जेएमआईसी कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, पुलिस हत्या कांड से पर्दा उठाने के लिए कोर्ट से आरोपी को रिमांड पर लेने की मांग करेगी, ताकि गहनता से छानबीन करते हुए मर्डर के पीछे रहे कारणों का पता लगाया जा सके.

वीडियो

बताया जा रहा है कि आरोपी का क्रिमिनल बैकग्राउंड रहा है. इसके खिलाफ पहले भी छह मामले दर्ज किए गए हैं. इन दो केसों आरोपी को सजा भी सुनाई जा चुकी है.

ऐसे सुलझी हत्या की गुत्थी

सनोटी में दिन दिहाड़े महिला का शव मिलने के बाद पुलिस ने 4 दिनों से सनोटी में डेरा डाल रखा था. पुलिस ने इस दौरान मृतक के कॉल डिटेल को भी खंगाला और किन-किन नंबरों से महिला से संपर्क साधा गया इसकी पूरी तहकीकात की गई, जिसमें पुलिस को तेजराम निवासी नागड़ा गांव पर शक हुआ और इस आधार पर छानबीन शुरू कर दी गई. चार दिन कड़ी मशक्कत के बाद तेजराम को चुराग के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि पहले पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया था. अब इस मामले में हत्या की धारा लगा दी गई है.

एसपी मंडी गुरुदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस ने हत्या के आरोपी तेजराम को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड में लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ पहले भी 6 केस दर्ज किए गए हैं, जिसमें दो केसों में सजा भी हो चुकी है.

बता दें कि 22 जून को बिमला देवी का शव सनोटी के पास नागड़ा सड़क के किनारे झाड़ियों में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी थी. हालांकि पुलिस ने पहले सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन अब हत्या के आरोप में इस मामले पर आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:मंडी में कोरोना संदिग्ध की मौत, सैंपल रिपोर्ट आने के बाद होगा अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details