मंडी: जिला मंडी में पुलिस की चिट्टा तस्करों पर लगातार सर्जिकल स्ट्राइक जारी है, लेकिन नशा तस्कर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. जिला के सरकाघाट में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों को 12 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने सरकाघाट कॉलेज के पास एक युवक को 9.3 ग्राम चिट्टे के साथ धर दबोचा. वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को 2.69 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.