हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशा तस्करी से बाज नहीं आ रहे सूबे के युवक, पुलिस ने 12 ग्राम चिट्टे के साथ दो दबोचे - सरकाघाट क्षेत्र में चिट्टे

प्रदेश में नशा तस्करों पर काबू पाने के लिए पुलिस एक के बाद एक कार्रवाई अमल में ला रही है. पुलिस नें मंडी के सरकाघाट क्षेत्र में चिट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

नशा तस्करी

By

Published : Sep 17, 2019, 1:30 PM IST

मंडी: जिला मंडी में पुलिस की चिट्टा तस्करों पर लगातार सर्जिकल स्ट्राइक जारी है, लेकिन नशा तस्कर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. जिला के सरकाघाट में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों को 12 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार पुलिस ने सरकाघाट कॉलेज के पास एक युवक को 9.3 ग्राम चिट्टे के साथ धर दबोचा. वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को 2.69 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार दोनों ही युवक चिट्टे को बेचने का काम करते थे. युवकों के पास से इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद हुआ है. दोनों ही आरोपी युवक सरकाघाट क्षेत्र के रहने वाले हैं.

ये भी पढे़ं- अफगानिस्तान के लुटेरे के डर से बनाया गया तयुंन-सरयूंन किला, अनदेखी के कारण समाप्ति की कगार पर

एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details