हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर: पीओ सेल टीम ने सड़क दुर्घटना में फरार चल रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - सड़क दुर्घटना में फरार आरोपी गिरफ्तार

दो सड़क दुर्घटना मामलों में फरार चल रहे दो आरोपियों को पीओ सेल टीम ने हिरासत में लिया है. यह मामला अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर-1 सुंदरनगर के न्यायालय में विचाराधीन था और आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था. इस पर न्यायालय ने आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था.

PO cell sundernagar.
सड़क दुर्घटना में फरार चल रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 6, 2021, 9:58 PM IST

सुंदरनगर: पीओ सेल टीम ने सुंदरनगर न्यायालय में विचाराधीन दो सड़क दुर्घटना मामलों में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार में लिया है. पहले मामले में पीओ सेल द्वारा आरोपी देविंंदर कुमार को गाजियाबाद के सेक्टर 16-सी और दूसरे आरोपी प्रवीन कुमार को उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के बड़ौत से हिरासत में लिया है. पीओ सेल के द्वारा इनकी धरपकड़ को लेकर बिछाए जाल में फंसने से गिरफ्तारी हो पाई है.

जानकारी के अनुसार आरोपी देविंंदर कुमार निवासी घर क्रमांक बी-8 गली नंबर-2, राहुल विहार तहसील व जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश पर वर्ष भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337, 338 में वाहन दुर्घटना का मामला सुंदरनगर पुलिस थाना के अंतर्गत दर्ज हुआ था. वहीं, यह मामला अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर-1 सुंदरनगर के न्यायालय में विचाराधीन था और आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था. इस पर न्यायालय ने आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था.

ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी पुलिस

वहीं, दूसरे मामले में आरोपी प्रवीन कुमार पुत्र लतूर सिंह निवासी घर क्रमांक 4/318,आजाद नगर तहसील बड़ौत जिला बागपत उत्तर प्रदेश के खिलाफ 279,337 व 304-ए के तहत सुंदरनगर पुलिस थाना में ही मामला दर्ज हुआ था. मामला अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंंडाधिकारी कोर्ट नंबर-1 सुंदरनगर में विचाराधीन था और न्यायालय द्वारा आरोपी उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया गया था. पुलिस आरोपियों की तलाश में उनके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इनका कोई पता नहीं चल रहा था.

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की मामले की पुष्टि

पीओ सेल टीम एएसआई ओमप्रकाश, एचएचसी मोहिंदर सैनी व रवि कुमार, कॉन्स्टेबल दिनेश चौधरी और कॉन्स्टेबल विवेक भंगालिया के द्वारा आरोपियों के इनके ठिकानों पर मौजूद होने की सूचना मिली. इस पर पीओ सेल टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपियों को सुंदरनगर पुलिस थाना के हवाले कर दिया है. मामलों की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर: नशे के खिलाफ SIU को मिली बड़ी सफलता, 3 किलो चरस के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details