सुंदरनगर:पीओ सेल टीम मंडी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल (po cell mandi arrested criminal) की है. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर-1 सुंदरनगर में विचाराधीन 3 मामलों में भगोड़े आरोपी को ग्रेटर नोएडा (criminal arrested from nodia ) के परी चौक से हिरासत में लिया गया है.
जानकारी के अनुसार आरोपी सिद्धार्थ शर्मा, पुत्र रमाकांत शर्मा, निवासी घर क्रमांक 1 एम/301 एडब्लयूएचओ सोसायटी नजदीक परी चौक, तहसील कंसा, जिला गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 174-ए के तहत 3 एफआईआर दर्ज हुए थे. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर-1 सुंदरनगर के न्यायालय में तीनों मामले विचाराधीन थे. आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था. इस पर न्यायालय ने आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था.