हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सराज के कोठी बुंग से देवता शैटीनाग के मोहरे चोरी, पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया - Pieces of deity Shatinag stolen from Kothi Bung

मंडी के सराज में देव शेट्टी नाग बुंग मंदिर से देवता के चार मोहरें चोरी होने के बाद हड़कंप मच गया है. देवता कमेटी के कारदार ने पुलिस में चोरी को लेकर एफआईआर दर्ज करवाया है. वहीं, मोहरें लाने लोट गांव पहुंची पुलिस को गांव के लोगों ने मोहरे नहीं दी. जिसके बाद पुलिस को वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Pieces of deity Shatinag stolen from Kothi Bung
सराज के कोठी बुंग से देवता शैटीनाग के मोहरे चोरी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 10:42 PM IST

मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी में सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देव शैटीनाग के हारो के बीच बढ़ रहा विवाद थमने का नहीं ले रहा है. आरोप है हाल ही में देवता के लोट गांव हार के लोग देव शेट्टी नाग बुंग मंदिर से देवता के चार मोहरे चुरा कर ले गए. जिसके बाद देवता कमेटी के सदस्यों ने देवता के मंदिर बुंग से चार मोहरे चुराने को लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया. वहीं, रविवार को पुलिस उन चार मोहरें को वापस लाने के लिए लोट गांव पुंहची. जहां कुछ महिलाओं और पुरुषों को खेल आ गई, जिसके चलते पुलिस प्रशासन को वहां से खाली हाथ वापस आना पड़ा.

देवता कमेटी के कारदार हिम्मत राम ने बताया कि बुंग मंदिर से देवता के मोहरे की चोरी के मामले को लेकर उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. वहीं, ASI बालीचौकी राम कृष्ण ने बताया कि देवता कमेटी की ओर से उन्हें चोरी की शिकायत मिली थी, जिसको लेकर पांच लोगों को हिरासत में लिया गया. फिलहाल इन पांच लोगों से पूछताछ की जा रही है और उसके बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ASI राम कृष्ण ने बताया कि रविवार को पुलिस की टीम लोट गांव में देवता के चोरी हुए मोहरे को लाने के लिए गई थी, लेकिन लेडीज पुलिस साथ न होने के चलते पुलिस को वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा. पुलिस जब देवता के मंदिर से चोरी हुए मोहरे को लाने के लिए लोट गांव पहुंची तो वहां कुछ महिलाओं को खेल आ गई. जिसके बाद पुलिस कर्मियों को मोहरे लाने नहीं दिया गया. क्योंकि पुलिस कर्मियों में कोई भी लेडीज पुलिस साथ में नहीं थी.

ये भी पढ़ें:मंडी में जेबीटी के लिए काउंसलिंग शुरू, दिव्यांगों ने की बैकलॉग भर्ती की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details