हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में फार्मेसी कॉलेज के तीन छात्र चरस के साथ धरे, मामला दर्ज - फार्मेसी कॉलेज के तीन छात्र चरस के साथ

कांगड़ा में फार्मेसी कर रहे तीन छात्रों को मंडी पुलिस ने 82 ग्राम चरस के साथ झटिंगरी के पास पकड़ा है. तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों को जोगिंद्रनगर कोर्ट में पेश किया गया, जहां तीन दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपियों को भेज दिया गया है.

pharmacy student caught with charas in mandi
फार्मेसी कॉलेज के तीन छात्र चरस के साथ धरे

By

Published : Dec 25, 2019, 10:37 AM IST

मंडी:कांगड़ा में फार्मेसी कर रहे तीन छात्रों को मंडी पुलिस ने 82 ग्राम चरस के साथ झटिंगरी के पास पकड़ा है. तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों को जोगिंद्रनगर कोर्ट में पेश किया गया, जहां तीन दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपियों को भेज दिया गया है.

जानकारी के अनुसार पधर पुलिस टीम ने झटिंगरी के पास वाहन चेकिंग के लिए नाका लगाया था. तभी बरोट की तरफ एक कार एचपी 19-7593 को जांच के लिए रोका गया. तीनों युवक पुलिस को देख घबरा गए. पुलिस ने शक होने पर उनकी तलाशी ली और उनसे 82 ग्राम चरस बरामद की.

वीडियो रिपोर्ट

युवकों की पहचान राजन (20) निवासी कटौर कांगड़ा, विशाल कुमार (19) निवासी ज्योल घयाण धर्मशाला और अमर संधू (19) निवासी क्लोह अंब ऊना के रूप में हुई है. पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफतार कर वाहन को भी कब्जे में ले लिया है.

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों आरोपियों को जोगिंद्रनगर में अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: नए साल से हिमाचल के डिपुओं में नहीं मिलेगा गेहूं, अब सरकार देगी गुणकारी फोर्टिफाइड आटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details