करसोग/मंडी: करसोग में साल के पहले सूर्यग्रहण के दिन ग्रहों की शांति के लिए कई स्थानों पर धार्मिक आयोजन हुए. लोगों ने सुख समृद्धि की कामना के लिए घरों और मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की. सूर्यग्रहण में ग्रहों की शांति के लिए खासकर शनि मंदिर में श्रद्धालुओं ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की.
साथ ही सभी शनि मंदिरों में हवनों का भी आयोजन किया गया. ऐसा ही एक शनि मंदिर करसोग से करीब 5 किलोमीटर दूर पनचक्र में है. यहां लोगों ने शनि देव को खुश करने लिए तुलादान किया. हालांकि, कोरोना संकट के इस दौर में मंदिर में पूजा अर्चना के लिए लोग बारी-बारी मंदिर आ रहे थे, इस समय लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना कर रहे थे, जिस कारण शनि मंदिर में लोगों की भीड़ एक साथ नहीं जुटी. यही नहीं श्रद्धालुओं ने कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से बचने के लिए मास्क पहनकर पूजा अर्चना की. श्रद्धालु तुलादान के लिए अनाज आदि घर से ही लेकर आये थे.
मान्यता है कि सूर्यग्रहण के दिन पूजा अर्चना सहित दान पुण्य का विशेष महत्व है. इस दिन दान आदि करने से ग्रह शांत होते हैं. इससे लोगों के होने वाले कामों में किसी भी तरह की रुकावट नहीं आती है. घर में सुख समृद्धि मिलती है. ऐसे में सभी शनि मंदिरों में लोगों ने ग्रह शांति के लिए तुलादान किया.