हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में 15 दिनों से नहीं मिल रहा पानी, लोगों ने जल शक्ति विभाग का किया घेराव

करसोग नगर पंचायत परिधि में पानी को लेकर लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. जल शक्ति विभाग से बार बार आग्रह करने के बाद भी लोगों को पिछले 15 दिनों से पानी नहीं मिल रहा है. इससे गुस्साए नगर पंचायत न्यारा वार्ड के लोगों ने जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय में जाकर घेराव किया.

water problem in karsog
करसोग में पानी की कमी

By

Published : Oct 8, 2020, 12:30 PM IST

करसोग/मंडी: करसोग नगर पंचायत परिधि में पानी को लेकर लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. जल शक्ति विभाग से बार बार आग्रह करने के बाद भी लोगों को पिछले 15 दिनों से पानी नहीं मिल रहा है. इससे गुस्साए नगर पंचायत न्यारा वार्ड के लोगों ने जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय में जाकर घेराव किया.

इस दौरान लोगों ने जल शक्ति विभाग को एक दिन में पानी की सप्लाई को सुचारू करने का भी अल्टीमेटम दिया. इसके बाद भी अगर पानी की सप्लाई नहीं मिलती है तो आने वाले दिनों में लोग और उग्र आंदोलन करेंगे. यही नहीं लोगों ने स्वच्छ पेयजल सप्लाई को लेकर सवाल उठाए.

लोगों ने आरोप लगाया कि बारिश के दिनों में करसोग में मटमैले पानी की सप्लाई दी जाती है, जिससे हमेशा बीमारी फैलने का डर सताता रहता है. बता दें कि करसोग में लगातार पेयजल संकट गहराता जा रहा है. पिछले महीने 26 सितंबर को भी करसोग की जनता ने जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता के कार्यालय का घेराव किया था, लेकिन इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है.

वीडियो

तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप

घेराव के दौरान लोगों ने जल शक्ति विभाग पर तानाशाही रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया. लोगों का कहना है कि जल शक्ति विभाग बार बार आग्रह करने के बाद भी पानी की सप्लाई देने में नाकाम रहा है. विभाग शंकरदेहरा में सड़क कार्य के कारण बार बार पाइप लाइन टूटने का तर्क दे रहा है. पिछले कई दिनों सप्लाई न मिलने से लोग बहुत परेशान है. ऎसे में लोग नालों का दूषित पानी पीने के लिए मजबूर है.

नगर पंचायत न्यारा वार्ड के पार्षद बंसीलाल ने बताया कि करसोग की जनता को पिछले पंद्रह दिनों से पानी नहीं मिल रहा है. इसको देखते हुए न्यारा वार्ड जनता ने जल शक्ति विभाग के डिवीजन कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने कहा कि अब भी एक दिन में पानी न मिलने पर जनता और भी उग्र आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ें:स्थानीय लोगों को डराता है भुंतर पुल, सुबह-शाम ब्रिज पर लगता है लंबा जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details