धर्मपुर/मंडीःकोरोना वायरस के कारण देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन लागू है.लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों फंसे हिमाचल के लोगों की घर वापस का सिलसिला जारी है. धर्मपुर विस क्षेत्र की बात करें तो महाराष्ट्र से 20 लोगों का एक दल ऊना से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के माध्यम से संधोल पहुंचाया गया और उन्हें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संधोल में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है.
संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र संधोल में पहले से तैनात तहसीलदार जगदीश लाल की अध्यक्षता में पुरी टीम मेडिकल स्टाफ के साथ तैयार थी. इस टीम ने सभी लोगों का स्वागत किया और जिसके बाद उनकी मेडिकल जांच की गई. इस दौरान इन लोगों को सेनिटाइज करके मास्क और एक-एक बोतल सेनिटाइजर भी दिए गए.
तहसीलदार जगदीश लाल ने बताया कि महाराष्ट्र से 20 लोग धर्मपुर विस क्षेत्र में पहुंचे हैं. जिन्हें संधोल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है. वहां पर उनके खाने-पीने व रहने की उचित व्यवस्था की गई है. किसी को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है.
तहसीलदार ने कहा कि एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा के आदेशानुसार सभी लोगों के रहने की उचित व्यवस्था की गई है और सभी को कोविड-19 के नियमों की विस्तृत जानकारी दे दी गई है और उनसे आग्रह किया है कि वह बाहर न निकलें किसी भी चीज की जरूरत हो, तो वह इसके बारे में फोन से सूचित करें. उनकी जरूरत की चीजें उनके पास पहुंचा दी जाएंगी.
पढे़ंः पुलिस कर्मचारियों अधिकारियों पर बढ़ रहा स्ट्रेस लेवल, इस जिला में सप्ताहिक अवकाश के निर्देश जारी