सरकाघाट/मंडी: प्रदेश में नए बिजली के कनेक्शन महंगें करने को लेकर सरकाघाट के लोगों ने जोरदार विरोध किया है. क्षेत्र के लोगों ने प्रदेश सरकार की ओर से लिए गए इस फैसले को गलत बताया है जबकि जनता कोरोना का दंश झेल रही है.
सरकाघाट के अधिवक्ता तेग सिंह ठाकुर, नरेश वालिया व अन्य ने कहा कि बिजली के कनेक्शन कई गुणा महंगे करना और वह भी ऐसे हालात में जबकि जनता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य बिजली बोर्ड ने घरेलू, व्यावसायिक और औद्योगिक कनेक्शनों पर एडवांस कंज्यूमर डिपॉजिट में बहुत अधिक बढ़ोतरी की है.
घरेलू कनेक्शन के लिए अब 360 रुपये प्रति की जगह 1158 रुपये देने होंगे. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सरकार ने बिजली दरों पर सब्सिडी की राशि घटाकर लोगों की परेशानी को बढ़ाया है. अधिवक्ता ने कहा कि इस सरकार के मंत्री अनिल शर्मा ने घोषणा की थी कि बिजली कनेक्शन निशुल्क लगाए जाएंगे, लेकिन अब इसी सरकार ने कनेक्शन के दाम कई गुणा बढ़ा दिए हैं.
लोगों ने सरकार और बिजली बोर्ड को चेताया है कि इस फरमान को तुंरत वापस लिया जाए नहीं तो लोग सड़कों पर आकर सरकार के इस जनविरोधी निर्णय का विरोध करेंगे. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया के ही हालात खराब हैं. बेरोजगारी और महंगाई दोनो बढ़े हैं. ऐसे में जरूरी चीजों के अधिक दाम बढ़ने से जनता की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
पढ़ें:यहां आज भी पूजनीय है गौधन, माल पर्व पर फूलमालाएं डाल कर की गई पूजा