करसोग:उपमंडल करसोग में सर्जन के तबादले पर जनता उग्र हो गई है. शुक्रवार को लोगों ने सराहन वार्ड से जिला परिषद सदस्य के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया. यही नहीं सर्जन का तबादला रोकने के लिए लोगों ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भी भेजा है. इस दौरान लोगों ने स्थानीय विधायक के खिलाफ भी अपनी भड़ास निकाली.
सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी
लोगों का कहना है कि करसोग सिविल अस्पताल में पहले ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है. जिस कारण यहां की गरीब जनता को पैसे खर्च करके इलाज के लिए शिमला या मंडी जाना पड़ रहा है. स्थिति ये है कि सिविल अस्पताल में मेडिसिन, ऑर्थो, बाल रोग, ईएनटी व गाइनी आदि विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद खाली पड़े हैं.
आठ महीने पहले हुई थी तैनाती
सरकार ने आठ महीने पहले सिविल अस्पताल करसोग के लिए जो सर्जन भेजा था, उसका भी यहां से तबादला कर दिया है. सरकार को चाहिए था कि अस्पताल में खाली पड़े विशेषज्ञो डॉक्टरों के पदों को भरा जाता, लेकिन सर्जरी डिपार्टमेंट में जो डॉक्टर तैनात हैं, उसका भी तबादला कर दिया है.