सरकाघाट: ग्राम पंचायत फतेहपुर के वार्ड नंबर तीन तलाब का पोलिंग बूथ बदलने पर तालाब गांव के ग्रामीण उखड़ गए हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर यहां से पोलिंग बूथ को कहीं और ले जाया गया तो वह इस बार वोट नहीं डालेंगे.
ग्रामीणों का कहना है कि आज तक उनका पोलिंग बूथ रेड़ू स्कूल में था. मगर अबकी बार इसे बदलकर राजकीय पाठशाला कनेर में कर दिया गया है. यह गांव तालाब से बहुत दूर पड़ता है.
यहां के लोगों को यह करीब आठ किलोमीटर दूर पड़ रहा है और अगर बारिश हो जाए तो इस तरफ जाने वाली सड़क पर वाहन चलना बंद हो जाते हैं, जबकि रेडू तालाब से बिलकुल साथ है और कोई भी यहां पर पांच मिनट में पहुंच सकता है.