मंडी: जिला मंडी के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार रात नौ बजे नौ मिनट दीप जलाकर एकजुटता दिखाई और कोरोना को चुनौती दी. जिला के शहरी व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मोबाइल फोन की लाइट, मोमबत्ती व दीप जलाकर मंत्रों का जाप किया गया.
सुंदरनगर के चलैला निवासी विजय कुमार व सुंदरनगर निवासी नीतू ने बताया कि जहां विश्व में कोरोना महामारी से अभी तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. इसी को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से 5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट तक घर की छत, दरवाजे, खिड़की या अन्य जगहों पर खड़े होकर दीप, मोमबत्ती या फोन की लाइट जलाने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पीएम मोदी की इस अपील का पूरा पालन किया गया. रविवार को द्वादशी प्रदोष काल था जो एक महत्वपूर्ण काल था, इस काल में अपने घर के बाहर या आसपास दीपक जलाने से संक्रमण नष्ट हो जाता है.