जोगिंदर नगर/मंडी:बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा का आज दिल्ली में निधन हो गया है. उनके निधन से मंडी सहित पूरे प्रदेश में गम का माहौल है. राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय नेता सांसद के निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं.
सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन की खबर मिलते ही लोग जोगिंदर नगर स्थित उनके आवास पर पहुंच कर शोक प्रकट कर रहे हैं. घर के बाहर लोगों की काफी भीड़ एकट्ठा हो गई है.
दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में सांसद के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उनके शव को बुधवार देर शाम तक जोगिंदर नगर स्थित पैतृक आवास पर लाया जाएगा.