मंडी: पंचायतीराज संस्थाओं के लिए संपन्न हुए चुनाव के बाद 11 पंचायतों की सचिवों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसमें कई नवगठित पंचायतों का सचिवों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है ताकि नई बनी पंचायतों में कामकाज को सुचारू रूप से चलाया जा सके.
चार पंचायतों में खाली पदों पर सचिवों को दायित्व
बीडीओ करसोग की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक आठ नवगठित पंचायतों में सचिवों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इसके अतिरिक्त चार पंचायतों में खाली पड़े पदों पर सचिवों को दायित्व दिया गया है. बीडीओ कार्यालय से जारी आदेशानुसार सुई कुफरी धार पंचायत की जिम्मेदारी खेमराज को दी गई है. इसी तरह से कनेरी माओग मेघ सिंह, शलाग ऐमन्त कुमार, कुफरी धार कमला देवी, काओ कामाक्षा सावित्री देवी, थाच थर्मी गुलाब सिंह, नाविधार देश राज, तुमन दीवान चंद, डबरोट राजेंद्र कुमार, मैहरन विनोद कुमार और मतेहल पंचायत का कार्यभार मुरारी लाल को सौंपा गया है. ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं. सभी सचिवों को आदेशों के तीन दिन में पंचायतों का कार्यभार ग्रहण करना होगा ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े.
अन्य सरकारी भवनों में चलेगा नई पंचायतों का काम