धर्मपुर/मंडी:धर्मपुर उपमंडल की 54 पंचायतों में 7 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, जिसके लिए सोमवार को 140 पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बताया कि धर्मपुर मुख्यालय से सोमवार को पोलिंग पार्टियों को उनके पोलिंग स्टेशनों के लिए गाड़ियों के माध्यम से रवाना कर दिया गया है.
उन्होनें बताया कि धर्मपुर की 54 पंचायतों में प्रधान पद के लिए चुनाव हो रहा है और 7 अप्रैल को वोटिंग होनी है. इसके लिए सभी पोलिंग पार्टियों को रिहर्सल के बाद पोलिंग बूथ के लिए रवाना कर दिया गया है. सभी को हिदायत दी गई है कि वह चुनाव में कोई कोताही न बरतें और पूरी पारदर्शिता से चुनाव सम्पन्न करवायें.
चुनाव में लोग अपने मत का करें प्रयोग
उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग बुथों में पुलिस के जवान लगा दिये गये है. धर्मपुर में चुनाव प्रचार सोमवार को बंद हो गया है और अब ज्यादा लोग इक्ट्ठा होकर प्रचार नहीं कर सकते है. वहीं, उन्होने लोगों से अपील की कि वह चुनाव वाले दिन अपने घरों से बाहर निकलकर अपने मत का अवश्य प्रयोग करें क्योंकि वोट देना सबका हक है और अपने हक का प्रयोग करें.
पीठासीन अधिकारी निकला करोना पॉजिटिव
धर्मपुर में पंचायत चुनाव डयूटी पर आये पीठासीन अधिकारी ने एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा को बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उनकी डयूटी को रद्द कर दिया जाये. जिस पर एसडीएम ने उन्हें करोना टेस्ट करवाने की सलाह दी. सिविल अस्पताल धर्मपुर में टेस्ट कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद एसडीएम ने उसकी जगह दूसरे कर्मचारी की ड्यूटी लगाई.
ये भी पढ़े :-कौन जीतेगा 2022 का 'सेमीफाइनल'! MC चुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार, अब जनता करेगी फैसला